जयपुर : टोयोटा कंपनी पर लगा 5 लाख रुपए का जुर्माना, हादसे के दौरान नहीं खुले थे कार के एयरबैग

By: Ankur Wed, 06 Oct 2021 11:29:09

जयपुर : टोयोटा कंपनी पर लगा 5 लाख रुपए का जुर्माना, हादसे के दौरान नहीं खुले थे कार के एयरबैग

साल 2018 में एक हादसा हुए था जिसमें एक परिवार फॉर्च्यूनर कार में जा रहा था। इस हादसे में गाडी के एयरबैग नहीं खुलने से चालक और अन्य लोगों को चोट आई थी। इसके बाबत राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग ने दिल्ली निवासी परिवादी की याचिका पर सुनवाई करते हुए टोयोटा कंपनी को दोषी माना हैं और कंपनी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही परिवाद खर्च के 25 हजार रुपए अलग से देने के आदेश दिए हैं जो कि एक महीने में ही देने होंगे। साथ ही आदेश दिए कि अगर कंपनी एक महीने में यह रकम अदा नहीं करती तो 9 फीसदी ब्याज दर से हर्जाना वसूल किया जाएगा।

राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य एस।के। जैन और सदस्य रामफूल गुर्जर ने आज यह फैसला सुनाया। सदस्य रामफूल गुर्जर ने बताया कि दिल्ली निवासी परिवादी उपेंद्र नवहाल ने 2012 में फॉर्च्यूनर ​​​​​​​खरीदी थी। एक जनवरी 2018 को वे परिवार सहित जयपुर से बीकानेर जा रहा थे। इस बीच सीकर के पास कार का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में कार के एयरबैग नहीं खुले, जिससे चालक और उसके साथ बैठे परिवार के सदस्य को चोटें आईं। इसके बाद उपेन्द्र ने अक्टूबर 2018 को राज्य उपभोक्ता आयोग में परिवाद दर्ज करवाया। आयोग ने एयर बैग नहीं खुलने को गंभीर मानते हुए दोष प्रमाणित माना। इस पर कंपनी के ऊपर क्षतिपूर्ति के हर्जाने के तौर पर 5 लाख रुपए देने की बात कही है।

ये भी पढ़े :

# चिराग पासवान ने की बिहार विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के दोनों प्रत्याशीयों की घोषणा

# उत्तरप्रदेश : पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, पकड़े गए गिरोह के पांच सदस्य, कई वाहन बरामद

# हिमाचल में आज फिर हुई दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 1477 पहुंच गया सक्रिय मामलों का आंकड़ा

# छत्तीसगढ़ : घरेलू विवाद में सास ने कर डाली दुपट्‌टे से गला घोंट बहु की हत्या, सरेंडर करने खुद पहुंची थाने

# अकरम इसलिए नहीं बने कोच, इंग्लैंड एशेज के लिए तैयार! हरमनप्रीत ने T20 सीरीज के लिए कहा...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com